दिल्ली की आरडब्ल्यूए जल्द ही आवारा कुत्तों के मुद्दे पर बैठक करेंगी: गोयल

दिल्ली की आरडब्ल्यूए जल्द ही आवारा कुत्तों के मुद्दे पर बैठक करेंगी: गोयल

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 03:44 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 03:44 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय गोयल ने बुधवार को कहा कि आवारा कुत्तों के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर आगे की कार्रवाई पर चर्चा के लिए दिल्ली की सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की एक बैठक जल्द ही तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जायेगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मध्य दिल्ली के बंगाली मार्केट में एक सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

आवारा कुत्तों के काटने से, विशेष रूप से बच्चों में होने वाली रेबीज की बीमारी के कारण स्थिति ‘‘अत्यंत गंभीर’’ होने के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के प्राधिकारों को निर्देश दिया था कि वे सभी आवारा कुत्तों को ‘‘शीघ्रतापूर्वक’’ उठाएं और उन्हें आश्रय स्थलों में रखें।

गोयल ने अपने समर्थकों और आरडब्ल्यूए के सदस्यों के साथ सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को ‘‘सुरक्षित’’ बनाने के लिए उच्चतम न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त किया और मांग की कि केंद्र आदेश का कार्यान्वयन सुनिश्चित करे।

भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने की समस्या के खिलाफ आंदोलन तब शुरू किया था जब आरडब्ल्यूए ने उनसे मदद की गुहार लगाई थी।

पिछले दो वर्षों से गोयल और उनका गैर-लाभकारी समूह ‘लोक अभियान’ इस आंदोलन से जुड़े हुए हैं तथा इस मुद्दे के समाधान के लिए सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

गोयल कुत्तों के काटने के पीड़ितों के लिए मुआवजे और आवारा कुत्तों की अनियंत्रित संख्या पर अंकुश लगाने के लिए पशु प्रजनन नियंत्रण नियमों में बदलाव की भी मांग कर रहे हैं।

उन्होंने पशु प्रेमियों पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनमें से कई लोग उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ इसलिए आवाज उठा रहे हैं क्योंकि वे पैसों के लिए गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) का संचालन कर रहे हैं।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश