Mohmmed Siraj Stats: स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज बनेंगे ACP!.. आखिरी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रमोशन की उठी मांग

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड खिलाफ 5वें टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए, दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल किया। इसके लिए सिराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। पांचवे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंगलैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य दिया था।

Mohmmed Siraj Stats: स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज बनेंगे ACP!.. आखिरी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रमोशन की उठी मांग

Mohammed Siraj will be promoted from DSP to ASP || Image- YouTube FILE

Modified Date: August 6, 2025 / 10:48 am IST
Published Date: August 6, 2025 9:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन पर मोहम्मद सिराज को सम्मान।
  • तेलंगाना सरकार सिराज को डीएसपी से ऊंचा पद देगी।
  • सिराज ने 5वें टेस्ट में लिए कुल 9 विकेट।

Mohammed Siraj will be promoted from DSP to ASP!: हैदराबाद: अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को इंग्लैण्ड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जीत दिलाने वाले स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चर्चा इन दिनों दुनियाभर के क्रिकेट जगत में है। औसत गेंदबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर रहे मोहम्मद सिराज के इस प्रदर्शन के बाद अब आलोचक भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। इस बीच मोहम्मद सिराज को प्रमोशन देने की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया पर अब मोहम्मद सिराज को DSP से ACP या बड़े पद पर प्रमोट किये जाने की मांग उठाई जा रही है। दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने इस मैच के दौरान कमेंट्री करते समय कहा था, “अब मोहम्मद सिराज DSP नहीं रहेंगे, वो जैसे ही हैदराबाद लौटेंगे, उनका बड़ा प्रमोशन हो जाएगा।”

READ ALSO: सब-जूनियर राष्ट्रीय तैराकी में कर्नाटक चैंपियन, अथोइबा और पूर्वी सर्वश्रेष्ठ तैराक

गौरतलब है कि, पिछले साल भारतीय टीम के टी-20 वर्ल्डकप जीत के बाद तेलंगाना की सरकार ने उन्हें डीएसपी का पद आबंटित करते हुए उनका सम्मान किया था। विश्व चैम्पियन बनने के बाद वतन वापसी पर तेलंगाना सरकार ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें डीएसपी का रैंक दिया था।

 ⁠

तेलंगाना पुलिस ने किया सम्मान

Mohammed Siraj will be promoted from DSP to ASP!: इंग्लैण्ड पर अविश्वसनीय जीत के बाद तेलंगाना पुलिस ने अपने डीएसपी मोहम्मद सिराज का खास अंदाज में सम्मान किया है। तेलंगाना पुलिस ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘श्री मोहम्मद सिराज, DSP को बधाइयां! इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए। तेलंगाना का गर्व। वर्दी और खेल में हीरो।’

मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड खिलाफ 5वें टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए, दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल किया। इसके लिए सिराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। पांचवे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंगलैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य दिया था। इन्गैन्ड ने चौथे दिन के ख़त्म होते तक 6 विकेटके नुकसान पर 349 रन बन लिए थे जबकि आखिर और पांचवे दिन इंग्लिश टीम को महज 35 रनों की दरकार थी। उनके चार विकेट शेष थे, लेकिन मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के चलते इंग्लैण्ड की पूरी टीम 367 रनों पर आउट हो गई और इस तरह भारत ने यह मुक़ाबला जीतकर श्रृंखला बराबर करने में कामयाबी हासिल की।

READ ALSO: सात भारतीय मुक्केबाजों ने अंडर 19 एशियाई चैम्पियनशिप में पदक पक्के किये


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown