शादी-विवाह आयोजनों के लिए और छूट की मांग को लेकर प्रदर्शन

शादी-विवाह आयोजनों के लिए और छूट की मांग को लेकर प्रदर्शन

शादी-विवाह आयोजनों के लिए और छूट की मांग को लेकर प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: June 29, 2021 10:14 am IST

जयपुर, 29 जून (भाषा) शादी-विवाह के आयोजनों से जुड़े टैंट डीलरों, बैंड बाजे वालों व अन्य लोगों ने मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया। ये लोग राज्य सरकार से विवाह के आयोजनों के लिए और अधिक छूट दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य में त्रिस्तरीय जन-अनुशासन दिशा-निर्देश 3.0 के तहत एक जुलाई से मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल व हॉटल परिसर आदि में शादी समारोह के लिए अधिकतम 40 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति होगी। इसमें 25 आयोजनकर्ता का परिवार व अतिथि होंगे जबकि 10 बैण्ड-बाजे वाले एवं 5 अन्य लोगों को छूट होगी। विवाह से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात-निकासी, प्रीतिभोज आदि की अनुमति नहीं होगी।

इन लोगों ने जयपुर में स्टैचू सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया। राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति के चेयरमैन रवि जिंदल ने कहा, ‘‘ राजस्थान से कोरोना लगभग जा चुका है और सरकार विवाह उद्योग से जुड़े पांच लाख व्यापारियों के 25-30 लाख लोगों की रोज़ी-रोटी ख़त्म कर रही है। सरकार को प्रतिबंध हटाने चाहिए।’

 ⁠

इस धरना प्रदर्शन में टैंट, लाइट जेनरेटर, फूल, डीजे साउंड, घोड़ी, कैटरिंग आदि क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हुए।

भाषा पृथ्वी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में