झारखंड के पलामू में अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले डेटोनेटर और वाहन जब्त
झारखंड के पलामू में अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले डेटोनेटर और वाहन जब्त
रांची, 27 अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले 20 डेटोनेटर, दो ट्रैक्टर और अन्य सामान बुधवार को जब्त किए गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पलामू पुलिस और खनन विभाग ने छतरपुर थाना अंतर्गत कर्मा कला गांव में संयुक्त छापेमारी की।
छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया, ‘कर्मा कला गांव में छापेमारी के दौरान 20 डेटोनेटर, दो ट्रैक्टर, हैमर मशीन, ड्रिलिंग रॉड, कुल्हाड़ी और अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान जब्त किए गए।’
उन्होंने बताया कि खनन माफिया गांव के पास एक पहाड़ी पर अवैध उत्खनन में शामिल थे।
खनन निरीक्षक शुभम कुमार ने बताया, ‘छतरपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अवैध खनन में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।’
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



