हैदराबाद के श्रद्धालु ने तिरुपति में देवी पद्मावती को 23 लाख रुपये के कर्णाभूषण अर्पित किए
हैदराबाद के श्रद्धालु ने तिरुपति में देवी पद्मावती को 23 लाख रुपये के कर्णाभूषण अर्पित किए
तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 30 जनवरी (भाषा) हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने यहां तिरुचनूर में देवी पद्मावती को 178 ग्राम वजनी एवं बहुमूल्य रत्नजड़ित स्वर्ण कर्णाभूषण अर्पित किए जिनकी कीमत करीब 23 लाख रुपये है।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) ने बताया कि हैदराबाद के निवासी के. दीपक ने ये आभूषण देवी को अर्पित किए।
मंदिर प्रशासन की ओर से बृहस्पतिवार देर रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘श्रद्धालु ने श्री पद्मावती मंदिर में दर्शन के दौरान करीब 23 लाख रुपये के बहुमूल्य रत्नों से जड़े स्वर्ण कर्णाभूषणों का एक जोड़ा अर्पित किया।’’
विज्ञप्ति में कहा गया कि बाद में ये आभूषण टीटीडी अधिकारियों को सौंप दिए गए जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने दीपक को ‘तीर्थ प्रसादम’ प्रदान किया।
टीटीडी तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है। तिरुपति दुनिया का सबसे समृद्ध हिंदू तीर्थस्थल है।
भाषा
सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook


