जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कुपवाड़ा में अभियानगत तैयारियों और आतंकवाद रोधी उपायों की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कुपवाड़ा में अभियानगत तैयारियों और आतंकवाद रोधी उपायों की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कुपवाड़ा में अभियानगत तैयारियों और आतंकवाद रोधी उपायों की समीक्षा की
Modified Date: November 16, 2025 / 07:22 pm IST
Published Date: November 16, 2025 7:22 pm IST

श्रीनगर, 16 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने रविवार को कुपवाड़ा जिले में समग्र सुरक्षा परिदृश्य की व्यापक समीक्षा की।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान, डीजीपी ने क्षेत्र में शांति व स्थिरता की मजबूती के उद्देश्य से अभियानगत तत्परता, खुफिया समन्वय और आतकंवाद रोधी कदमों सहित विभिन्न पहलों की समीक्षा की।’’

प्रभात ने सीमा पर कड़ी सतर्कता बनाए रखने, सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाने और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिले के द्रुगमुल्ला इलाके में दिवंगत पुलिस निरीक्षक असरार-उल-हक शाह के आवास पहुंचे और शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

शुक्रवार रात श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित नौगाम थाने में दुर्घटनावश हुए विस्फोट में शाह की मौत हो गई थी। इस विस्फोट में नौ लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।

अधिकारियों का कहना है कि यह विस्फोट एक हादसा था, न कि आतंकवादी हमला।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना रात 11:20 बजे तब हुई जब एक टीम हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई जब्त विस्फोटक सामग्री के बक्सों से नमूने ले रही थी।

डीजीपी के अलावा, विशेष महानिदेशक (समन्वय), पुलिस मुख्यालय, एस जे एम गिलानी, कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर गिलानी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जावीद अहमद ने भी शाह के परिवार से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में उनके साथ एकजुटता व्यक्त की।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में