धामी ने नंदा राजजात यात्रा के बाद ग्वालदल-देवाल-वाण मार्ग को बीआरओ को सौंपने का आश्वासन दिया
धामी ने नंदा राजजात यात्रा के बाद ग्वालदल-देवाल-वाण मार्ग को बीआरओ को सौंपने का आश्वासन दिया
गोपेश्वर, सात दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को घोषणा की कि नंदा देवी राजजात यात्रा के बाद ग्वालदम–देवाल–वाण मोटर मार्ग को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को सौंपने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
चमोली जिले के सैन्य बहुल सवाड़ गांव में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर अमर शहीद सैनिक मेले का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र की जनता की ग्वालदम–देवाल–वाण मोटर मार्ग को बीआरओ को सौंपे जाने की दीर्घकालिक मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि नंदा देवी राजजात यात्रा के बाद इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी जिससे भविष्य में सड़क की गुणवत्ता, रखरखाव और सुरक्षा और बेहतर हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सवाड़ के अमर शहीद सैनिक मेले को राजकीय मेला बनाने की घोषणा भी की जिसकी स्थानीय जनता और पूर्व सैनिक समाज को लंबे समय से प्रतीक्षा थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने चमोली जिले के थराली के तलवाड़ी और नंदानगर के लांखी क्षेत्र में दो मिनी स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दे दी गयी है जिससे स्थानीय बच्चों के लिए खेल सुविधाओं और अवसरों का विस्तार होगा।
उन्होंने रामपुर तोर्ती को कुमाऊं क्षेत्र से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण को भी सरकार की प्राथमिकता बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं सैनिक परिवार से आते हैं और सवाड़ की वीरभूमि में पहुंचकर उनके मन में अपने पिता द्वारा सुनाई गई कई वीरगाथाओं की स्मृतियां ताजा हो उठीं हैं।
धामी ने कहा कि ‘लव जिहाद’ और ‘थूक जिहाद’ जैसी सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने निर्णायक कदम उठाए हैं ताकि देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता को सुरक्षित रखा जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। इसे सरकार द्वारा जनता के प्रति किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का मानना है कि केवल घोषणाएं करना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारना ही वास्तविक प्रतिबद्धता का संकेत है।
भाष सं दीप्ति सुरभि
सुरभि

Facebook



