डीएचएफएल बैंक धोखाधड़ी मामला: सीबीआई ने मुंबई से कारोबारी को गिरफ्तार किया

डीएचएफएल बैंक धोखाधड़ी मामला: सीबीआई ने मुंबई से कारोबारी को गिरफ्तार किया

डीएचएफएल बैंक धोखाधड़ी मामला: सीबीआई ने मुंबई से कारोबारी को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: July 13, 2022 8:06 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 36,614 करोड़ रुपये के डीएचएफएल बैंक धोखाधड़ी मामले में बुधवार को मुंबई से कारोबारी अजय रमेश नवंदर को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले हफ्ते नवंदर के परिसरों में तलाशी ली थी और करोड़ों रुपये मूल्य की कई लग्जरी घड़ियां बरामद की थी, जिनमें रोलेक्स ऑयस्टर परपेचुअल, कार्टियर, ओमेगा और हबलोट एम. कोर्स शामिल हैं।

सीबीआई ने 34,615 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल), इसके पूर्व सीएमडी कपिल वधावन, निदेशक धीरज वधावन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

 ⁠

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में