अकाल तख्त के समक्ष पेश होने के समय में बदलाव की मांग नहीं की: पंजाब के मुख्यमंत्री

अकाल तख्त के समक्ष पेश होने के समय में बदलाव की मांग नहीं की: पंजाब के मुख्यमंत्री

अकाल तख्त के समक्ष पेश होने के समय में बदलाव की मांग नहीं की: पंजाब के मुख्यमंत्री
Modified Date: January 14, 2026 / 12:18 am IST
Published Date: January 14, 2026 12:18 am IST

चंडीगढ़, 13 जनवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने अकाल तख्त के समक्ष पेश होने के समय में किसी प्रकार के बदलाव की मांग नहीं की है और 15 जनवरी को सुबह 10 बजे के मूल कार्यक्रम के अनुसार ही उपस्थित होने के लिए तैयार हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मैंने भारत के राष्ट्रपति कार्यालय को भी उस दिन (अमृतसर के जीएनडीयू विश्वविद्यालय में) उनके कार्यक्रम में शामिल होने में अपनी असमर्थता के बारे में सूचित कर दिया है, क्योंकि 15 जनवरी पूरी तरह से श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष उपस्थित होने के लिए आरक्षित है।’

उनकी यह टिप्पणी अकाल तख्त कार्यालय द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के बाद आई है, जिसमें 15 जनवरी को उनकी उपस्थिति का समय सुबह 10 बजे के बजाय शाम 4:30 बजे कर दिया गया था।

 ⁠

मंगलवार को अकाल तख्त कार्यालय द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आदरणीय जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी… 15 जनवरी को मेरा कोई अन्य कार्यक्रम नहीं है। मैंने राष्ट्रपति कार्यालय को भी इसकी सूचना दे दी है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘समय परिवर्तन के अनुरोध के संबंध में मेरे या मेरे कार्यालय द्वारा कोई आधिकारिक पत्र या बयान जारी नहीं किया गया है।’

यह घटनाक्रम मान को पिछले सप्ताह उनके कथित ‘सिख विरोधी’ बयानों के संबंध में तलब किए जाने के बाद हुआ है।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में