दीघा के जगन्नाथ मंदिर ने बनाया रिकॉर्ड, उद्घाटन के आठ महीनों के भीतर पहुंचे एक करोड़ श्रद्धालु

दीघा के जगन्नाथ मंदिर ने बनाया रिकॉर्ड, उद्घाटन के आठ महीनों के भीतर पहुंचे एक करोड़ श्रद्धालु

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 01:48 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 01:48 PM IST

कोलकाता, 29 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में स्थित जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के मात्र आठ महीनों के भीतर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ पहुंच गई है। मंदिर अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता के टॉलीगंज इलाके की निवासी काकोली जाना के रविवार को यहां पहुंचने के साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ हो गई। इस अवसर पर मंदिर अधिकारियों ने उन्हें और उनके परिवार को विशेष ‘दर्शन’ कराए और ‘महाप्रसाद’ व अन्य पवित्र भेंट प्रदान कीं।

दीघा जगन्नाथ धाम के मुख्य पुजारी और न्यासी राधारमण दास ने कहा कि यह उपलब्धि भगवान जगन्नाथ के प्रति बढ़ती वैश्विक आस्था और मंदिर की समावेशी भावना को दर्शाती है।

उन्होंने कहा, ‘एक करोड़ भक्तों का आगमन केवल एक संख्यात्मक उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह भगवान जगन्नाथ की सार्वभौमिक स्वीकार्यता का प्रतिबिंब है।’ उन्होंने कहा कि यह मंदिर विभिन्न देशों और संस्कृतियों के भक्तों का मिलन स्थल बन गया है।

इस साल 30 अप्रैल को मंदिर के उद्घाटन के बाद से दीघा में, जिसे पारंपरिक रूप से केवल एक मौसमी समुद्री पर्यटन स्थल माना जाता था, अब साल भर पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा