उपराष्ट्रपति ने गरीबों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की जरूरत पर बल दिया

उपराष्ट्रपति ने गरीबों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की जरूरत पर बल दिया

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 03:19 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 03:19 PM IST

पुडुचेरी, 29 दिसंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने सोमवार को गरीबों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे लोगों की आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।

उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यहां कुमारगुरुपल्लम में 45.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुमंजिला इमारतों में फ्लैट (मकान) के लाभार्थियों को चाबियां वितरित करने के बाद यह बात कही।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद इस केंद्र शासित प्रदेश की पहली यात्रा पर आये राधाकृष्णन का नागरिक अभिनंदन भी किया गया।

राधाकृष्णन ने गरीबों की आवास संबंधी जरूरतों को पूरा करने की पुडुचेरी सरकार की पहल को सराहनीय बताया।

उन्होंने कहा कि हर नागरिक को भोजन और आश्रय की गारंटी मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार यहां इन बुनियादी जरूरतों को पूरा कर रही है, लेकिन लोगों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को उपलब्ध कराना अब भी बेहद जरूरी है।’’

उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को सालाना 6000 रुपये उपलब्ध करा रहे हैं और इस योजना से लगभग 10 करोड़ छोटे और सीमांत किसान लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पुडुचेरी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री एन रंगासामी द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्य योजना का अनावरण करेंगे।

मुख्यमंत्री ने पुडुचेरी आकर आवास योजना का शुभारंभ करने के लिए राधाकृष्णन को धन्यवाद दिया।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

ताजा खबर