Dinosaur Egg Fossil : भारत की इस जगह पर मिला डायनासोर के अंडे का जीवाश्म, 180 मिलियन साल है पुराना, वैज्ञानिकों ने पता किया ये बड़ा सच

Dinosaur egg fossil in Rajasthan: सागर की पहाड़ियों में डायनासोर के अंडे का जीवाश्म खोजने का दावा किया गया है।

Dinosaur Egg Fossil : भारत की इस जगह पर मिला डायनासोर के अंडे का जीवाश्म, 180 मिलियन साल है पुराना, वैज्ञानिकों ने पता किया ये बड़ा सच

Dinosaur egg fossil in Rajasthan

Modified Date: September 13, 2023 / 10:49 pm IST
Published Date: September 13, 2023 10:49 pm IST

Dinosaur egg fossil in Rajasthan : जैसलमेर। धरती का सबसे बड़ा जीव डायनासोर की प्रजाति करोड़ों साल पहले विलुप्त हो चुकी है। एक ऐसा जीव जिसे लोगों ने सिर्फ अवशेष के आधार पर आकृत किया है। इतना ही नहीं डायनासोर को लेकर हॉलीवुड में फिल्मों की सीरिज तक बन चुकी है। जुरासिक पार्क सीरीज की इन फिल्मों में डायनासोर के अंडों से लेकर इनकी अलग-अलग प्रजातियों को काल्पनिक आधार पर आकृत किया गया था, जो काफी लोकप्रिय हुई थी। ये तो आप जानते ही हैं कि डायनासोर के अब सिर्फ अवशेष ही धरती पर बचे हैं जो समय-समय पर धरती के किसी कौने में मिलते रहते हैं।

read more : Dhan Lakshmi Yoga : इन राशियों पर बनेगा ‘धन लक्ष्मी योग’, जातकों पर होगी धन की वर्षा, जल्द ही हो जाएंगे मालामाल 

Dinosaur egg fossil in Rajasthan : डायनासोर से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है जहां राजस्थान के जैसलमेर के जेठवाई-गजरूप सागर की पहाड़ियों में डायनासोर के अंडे का जीवाश्म खोजने का दावा किया गया है। बीते दिनों पाए गए अंडे का यह जीवाश्म लगभग 180 मिलियन वर्ष पुराना माना जा रहा है और इसे उसी क्षेत्र में खोजा गया था, जहां 167 मिलियन वर्ष पहले के लंबी गर्दन वाले डायनासोर के जीवाश्म अवशेष 2018 में पाए गए थे।

 ⁠

वैज्ञानिकों के अनुसार ‘अंडे का जीवाश्म का वजन 100 ग्राम है और उसकी लंबाई लगभग 1 से 1.5 इंच है। इसे गहन जांच और विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।’ विशेषज्ञों का मानना है कि यह अंडा संभावित रूप से मेसोजोइक युग का हो सकता है, जो पृथ्वी के इतिहास में एक दिलचस्प अवधि है जिसे अक्सर ‘डायनासोर का युग’ कहा जाता है। मेसोजोइक युग को तीन प्रमुख अवधियों में विभाजित किया गया है – ट्राइसिक, जुरासिक और क्रेटेशियस अवधि।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years