ओडिशा में भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के बीच सीधी उड़ान शुरू

ओडिशा में भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के बीच सीधी उड़ान शुरू

ओडिशा में भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के बीच सीधी उड़ान शुरू
Modified Date: August 17, 2025 / 12:23 am IST
Published Date: August 17, 2025 12:23 am IST

भुवनेश्वर, 16 अगस्त (भाषा) ओडिशा में शनिवार को भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की गई। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दोनों शहरों के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्टार एयर की ओर से संचालित यह सेवा राज्य की बी-मान (विमानन परिसंपत्तियों और नेटवर्क का निर्माण एवं प्रबंधन) योजना के तहत शुरू की गई है।

स्टार एयर इस मार्ग पर मंगलवार से शनिवार तक 76 सीटों वाले विमान का परिचालन करेगी।

 ⁠

माझी ने कहा, “यह पहल न केवल पश्चिमी ओडिशा को राज्य की राजधानी के करीब ले आएगी, बल्कि औद्योगिक विकास, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगी। ”

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में