आय से अधिक संपत्ति का मामला : सीबीआई ने कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के पूर्व सचिव के खिलाफ मामला दर्ज किया

आय से अधिक संपत्ति का मामला : सीबीआई ने कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के पूर्व सचिव के खिलाफ मामला दर्ज किया

आय से अधिक संपत्ति का मामला : सीबीआई ने कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के पूर्व सचिव के खिलाफ मामला दर्ज किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: November 10, 2020 1:51 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सीबीआई ने कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के पूर्व सचिव सायरिल सी जॉर्ज के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से 90 लाख रुपये अधिक की संपत्ति के संबंध में एक मामला दर्ज किया है । अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में बताया ।

आरोप हैं कि जॉर्ज ने एक जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2013 तक के अपने कार्यकाल के दौरान अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर संपत्ति अर्जित की ।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने मामला दर्ज करने के बाद उनके कार्यालय और आवास परिसरों की छानबीन की।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान संपत्ति के दस्तावेज, शेयर के कागजात, अचल संपत्ति के स्टेटमेंट और म्यूचुअल फंड की पावती और बैंक खातों के विवरण समेत कई दस्तावेज जब्त किए गए।

भाषा आशीष उमा

उमा


लेखक के बारे में