Divya Murder Case Update: मिल गई दिव्या पाहुजा की लाश! शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल BMW कार बरामद
Divya Murder Case Update: दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया..
Divya Murder Case Update
Divya Murder Case Update: पंजाब। गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उन्हें पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं आरोपियों ने गुरुग्राम पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने दिव्या की लाश को बीएमडब्ल्यू कार में रखकर किसी और के हवाले कर दिया था। इसके बाद उन लोगों ने कार पटियाला के बस स्टैंड पर पार्क कर दी थी।
गुरुग्राम पुलिस ने कार पटियाला के बस स्टैंड से रिकवर कर ली है। गुरुग्राम से पटियाला की दूरी करीब 250 किलोमीटर है, वहां तक कार से पहुंचने में करीब पांच घंटे का समय लगता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी रूट पर शायद आरोपियों ने दिव्या की लाश कहीं ठिकाने लगाई है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिव्या पाहुजा की लाश को बीएमडब्ल्यूए कार में डालकर ले जाने का सनसनीखेज मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि पुलिस टीम जिस बीएमडब्ल्यूए कार की खोज में थी वो कार पुलिस को एक लावारिश हाल में मिली। जो अंदर से लॉक है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि इसी बीएमडब्ल्यू कार में दिव्या पाहुजा की लाश हो सकती है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Divya Murder Case Update: बता दें कि गुरुग्राम में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की मंगलवार की देर रात एक होटल में हत्या कर दी गई। दरअसल, दिव्या पाहुजा पहले गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने दिव्या की हत्या के आरोप में होटल मालिक अभिजीत सिंह, ओम प्रकाश और होटल में काम करने वाले ओम प्रकाश और हेमराज को गिरफ्तार किया है। ओम प्रकाश और हेमराज ने दिव्या की लाश ठिकाने लगाने में मदद की थी।

Facebook



