सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दिवाली पर मिलेगा बोनस, यहां की सरकार ने किया ऐलान
सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दिवाली पर मिलेगा बोनस : Diwali Bonus Latest Update : Govt decides to Give Bonus to Employees
Travel allowance of government employees will double in MP
जयपुर : Diwali Bonus Latest Update राजस्थान सरकार ने दीपावली पर राज्य कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला किया है। एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस निर्णय से राज्य के करीब 6 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। राज्य सरकार इस पर 500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करेगी।
Diwali Bonus Latest Update बयान के अनुसार, यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों (राजपत्रित) को छोड़कर उन राज्य कर्मचारियों को मिलेगा, जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के ‘पे-मैट्रिक्स लेवल-12’ अथवा ग्रेड पे-4800 और इससे निचले स्तर का वेतन ले रहे हैं।
Read More : इस आश्रम के महंत पर लगा बलात्कार का आरोप, कांग्रेस के संगठनों से जुड़े हैं महंत, पुलिस ने शुरू की जांच
यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी देय होगा। बोनस की गणना वर्ष 2021-22 के लिए अधिकतम परिलब्धियों 7000 रूपए तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी। यह बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा। इस प्रकार प्रत्येक कार्मिक को अधिकतम 6774 रूपए तदर्थ बोनस मिलेगा। उल्लेखनीय है कि बोनस की 75 प्रतिशत राशि का नकद भुगतान एवं शेष 25 प्रतिशत सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी।

Facebook



