हल्के में न लें! स्वदेशी टीका ‘कोवैक्सीन’ 617 कोरोना वैरिएंट्स को कर सकता है बेअसर, US एक्सपर्ट ने दी बड़ी जानकारी

हल्के में न लें! स्वदेशी टीका 'कोवैक्सीन' 617 कोरोना वैरिएंट्स को कर सकता है बेअसर, US एक्सपर्ट ने दी बड़ी जानकारी

  •  
  • Publish Date - April 28, 2021 / 11:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

वाशिंगटन। कोरोना से प्रतिरक्षा के लिए विकसित भारत बायोटेक का स्वदेशी टीका कोवैक्सीन कोरोना वायरस के 617 प्रकारों को बेअसर करने में सक्षम पाया गया है। मंगलवार को कांफ्रेंस कॉल में संवाददाताओं से बात करते हुए व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एवं अमेरिका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डा. एंथनी फौसी ने यह जानकारी दी है।

read more:बॉयफ्रेंड से फोन पर बात करने पर युवती को सरेआम मारे 40 कोड़े, तालिबानी क्रूर सजा का वीडियो बनाते रहे लोग लेकिन… 

फौसी ने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जहां हमें रोजाना अब भी आंकड़े मिल रहे हैं, लेकिन सबसे ताजा आंकड़ों में कोविड-19 मरीजों के खून के सीरम और जिन लोगों को भारत में इस्तेमाल होने वाला कोवैक्सीन टीका दिया गया है उनको शामिल किया गया है। यह 617 प्रकारों को बेअसर करने वाला पाया गया है।’ फौसी ने कहा, ‘इसलिए, भारत में हम जो मुश्किल हालात देख रहे हैं, उसके बावजूद टीकाकरण इसके खिलाफ बहुत-बहुत प्रतिकारक हो सकता है।’

read more:अब निजी अस्पताल और पैथलैब भी कर सकेंगे कोरोना टेस्ट…

न्यूयॉर्क टाइम्स ने मंगलवार को खबर दी कि कोवैक्सीन प्रतिरक्षा तंत्र को सार्स-सीओवी-2 कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबाडीज बनाना सिखाकर काम करती है। ये एंटीबाडीज वायरल प्रोटीन जैसे कथित स्पाइक प्रोटीनों से जुड़ जाते हैं जो इसकी सतह पर फैल जाते हैं। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ साझेदारी में भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग को तीन जनवरी को मंजूरी मिली थी। परीक्षण के परिणामों में बाद में सामने आया कि यह टीका 78 फीसद तक प्रभावी है।

read more:देश के इन 150 जिलों में लगेगा लॉकडाउन ? स्वास्थ्य म…

व्हाइट हाउस के कोविड रिस्पांस सीनियर एडवाइजर डा.एंडी स्लेविट ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम कुछ और जरूरी रॉ मैटीरियल और वैक्सीन बनाने के लिए भारत तक पहुंचाया जाए। इससे भारत को काफी मदद होगी। हम इस कठिन समय में भारत के साथ हैं।