नोएडा में लुप्तप्राय प्रजाति के कछुए पालने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार
नोएडा में लुप्तप्राय प्रजाति के कछुए पालने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 13 दिसंबर (भाषा) नोएडा पुलिस ने ‘इंडियन स्टार’ प्रजाति के कछुए पालने के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि सेक्टर-20 थाने में शुक्रवार रात वन दरोगा शनि गौतम की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
अधिकारी के अनुसार, वन दरोगा ने शिकायत में बताया कि उन्हें सेक्टर-20 स्थित डी-11 में रश्मि मेडिकल सेंटर में लुप्तप्राय प्रजाति के कछुओं को पालने की सूचना मिली थी जिसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे, तो सूचना सही पाई गई।
उन्होंने कहा, “मेडिकल सेंटर में पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे में दो कछुए मिले जो ‘इंडियन स्टार’ प्रजाति हैं। वहां मौजूद डॉ. कैलाश चंद्र सूद (75) ने पूछताछ में कछुओं को पालने की बात स्वीकार की।’’
कछुओं की यह प्रजाति वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 (संशोधित 2022) की अनुसूची-एक के अंतर्गत लुप्तप्राय जीवों में शामिल है।
प्रसाद ने बताया कि डॉ. सूद के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और कछुओं को अभिरक्षा में ले लिया गया।
भाषा सं पारुल खारी
खारी

Facebook



