जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकों के सम्मान में बनेगा ‘डॉक्टर्स मेमोरियल’

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चिकित्सकों के सम्मान में बनेगा 'डॉक्टर्स मेमोरियल'

  •  
  • Publish Date - July 1, 2021 / 09:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

जयपुर, एक जुलाई (भाषा) राजस्थान सरकार चिकित्सकों के सम्मान में यहां एसएमएस अस्पताल में ‘डॉक्टर्स मेमोरियल’ बनाएगी।

चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बृहस्पतिवार को ’नेशनल डॉक्टर्स डे’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा दुनिया का ऐसा नेक पेशा है जिसमें डाक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाता है। इसलिए चिकित्सकों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एसएमएस अस्पताल में बन रहे 22 मंजिला ओपीडी टावर में डॉक्टर्स मेमोरियल का निर्माण कराया जाएगा।

राजस्थान मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम और सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ व अन्य चिकित्सा कार्मिकों की मदद से कोविड की पहली व दूसरी लहर पर नियंत्रण पाया जा सका है। संभावित तीसरी लहर के लिए भी सभी पूरे जोश के साथ तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चिकित्सकीय आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक वर्ष में लगभग 2700 मेडिकल अफसर को नियुक्ति दी हैं। इसके अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती भी जल्द की जाएगी।

इस अवसर पर कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले चिकित्सकों के परिजन को सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य चिकित्सकों को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में राजस्थान मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. केके शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. एसएस राणावत सहित अन्य चिकित्साकर्मी व अधिकारी उपस्थित थे।

भाषा पृथ्वी

मनीषा शाहिद

शाहिद