भाजपा विधायकों को सदन की कार्यवाही के दस्तावेज सोमवार से उपलब्ध कराए जाएंगे: बंगाल विस अध्यक्ष
भाजपा विधायकों को सदन की कार्यवाही के दस्तावेज सोमवार से उपलब्ध कराए जाएंगे: बंगाल विस अध्यक्ष
कोलकाता, 13 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सदन की कार्यवाही से संबंधित दस्तावेज सोमवार से भाजपा विधायकों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
इससे दो दिन पहले ही उन्होंने अधिकारियों से भाजपा विधायकों को ऐसे दस्तावेज उपलब्ध कराने पर रोक लगाने को कहा था।
अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार से भाजपा विधायकों को दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने भाजपा विधायकों से लोकतांत्रिक मानदंडों का पालन करने का आग्रह किया।
बनर्जी ने यह बात तब कही जब भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि वे प्रश्न और उत्तर देखने में असमर्थ हैं तथा सदन की कार्यवाही पर भी नजर नहीं रख पा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने का निर्देश मंगलवार को तब दिया था जब भाजपा विधायकों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंदिरों पर कथित हमलों को लेकर सदन को स्थगित करने के उनके प्रस्ताव को बनर्जी द्वारा खारिज किए जाने के बाद विधानसभा में सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए थे और सदन से बहिर्गमन किया था।
बनर्जी ने विधानसभा सचिव को निर्देश दिया था कि सदन की कार्यवाही से संबंधित कोई भी दस्तावेज भाजपा विधायकों को उपलब्ध नहीं कराया जाए।
भाषा नेत्रपाल वैभव
वैभव

Facebook



