गुजरात के किसानों को मूर्ख बनाने के लिये सफेद झूठ न बोलें केजरीवाल : शिअद

गुजरात के किसानों को मूर्ख बनाने के लिये सफेद झूठ न बोलें केजरीवाल : शिअद

गुजरात के किसानों को मूर्ख बनाने के लिये सफेद झूठ न बोलें केजरीवाल : शिअद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: October 10, 2022 12:50 am IST

चंडीगढ़, नौ अक्टूबर (भाषा) पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप)सरकार द्वारा केवल मूंग और मक्का के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का वादा करने और उसे भी पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुये शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने रविवार को ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल से कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले ‘‘किसानों को मूर्ख बनाने के लिए सफेद झूठ नहीं बोलें ।’’

पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री और शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने यहां बयान जारी कर बताया कि यह चौंकाने वाला है कि केजरीवाल गुजरात में दावा कर रहे हैं कि पंजाब में ‘आप’ सरकार पांच फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है, और गुजरात में भी यही दोहराया जाएगा।

चीमा ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार, भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से पंजाब में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद कर रही है। इसी तरह, भारतीय कपास निगम कपास की खरीद करता है।’’

 ⁠

चीमा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों से मूंग की बुवाई करने का आग्रह किया था और पूरी फसल को 7,250 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थनम मूल्य पर खरीदने का वादा किया था, लेकिन दस प्रतिशत फसल की भी खरीद नहीं की गयी है । पंजाब सरकार इसी तरह मक्का की खरीद करने में भी विफल रही है।’’

चीमा ने केजरीवाल से कहा कि वह गुजरात के किसानों को ‘‘झूठी उम्मीद’’ नहीं दें । इसके साथ ही शिअद नेता ने कहा कि (गुजरात के) किसानों को पंजाब आना चाहिए और जमीनी हकीकत खुद देखनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि किसान कर्जदार हैं क्योंकि उन्होंने ‘आप’ सरकार पर विश्वास किया और बड़े पैमाने पर मक्का और मूंग की खेती की।’’

भाषा रंजन धीरज

धीरज


लेखक के बारे में