दिल्ली में दौड़ेगी ड्राइवरलैस मेट्रो..

दिल्ली में दौड़ेगी ड्राइवरलैस मेट्रो..

दिल्ली में दौड़ेगी ड्राइवरलैस मेट्रो..
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: June 26, 2017 7:15 am IST

 

दिल्ली में अक्टूबर से ड्राइवरलैस मेट्रो की सौगात मिल जाएगी, जी हां अब दिल्ली में तीन महीने बाद बिना चालक के मेट्रो ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन मैजेंटा लाइन पर चलेगी, जो जनकपुरी वेस्ट से कालिंदी कुंज तक है. यह लाइन 38 किलोमीटर लंबी है और इसे नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि इस मेट्रो की तय समयसीमा जून तक थी, लेकिन इसे बढ़ाकर सितंबर कर दिया गया. लेकिन अब डीएमआरसी के मुताबिक, इस साल अक्टूबर तक ये लाइन पूरी हो जाएगी. पिंक लाइन को भी किया जाएगा शामिल

 

 ⁠


लेखक के बारे में