डीपीसीसी ने पिछले दो महीने में 16 अवैध प्लास्टिक उत्पादन इकाईयां बंद की | DPCC closes 16 illegal plastic production units in last two months

डीपीसीसी ने पिछले दो महीने में 16 अवैध प्लास्टिक उत्पादन इकाईयां बंद की

डीपीसीसी ने पिछले दो महीने में 16 अवैध प्लास्टिक उत्पादन इकाईयां बंद की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : April 4, 2021/9:46 am IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (डीपीसीसी) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो महीने में 16 अवैध प्लास्टिक उत्पादन इकाइयों को कामकाज बंद करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि डीपीसीसी के दलों ने बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्रों में फरवरी और मार्च के दौरान 25 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया था और पाया था कि इनमें से सिर्फ नौ ही नियमों का पालन कर रही हैं।

वहीं 16 इकाइयां प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2016 का उल्लंघन करती पाई गईं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन्हें संचालन के लिए डीपीसीसी से अनुमति प्राप्त नहीं है। इनके द्वारा बनाए जा रहे प्लास्टिक के थैलों की मोटाई उचित (50 माइक्रोन्स से कम) नहीं थी।

उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं कर रही इन 16 इकाइयों को कामकाज बंद करने के लिए कहा गया है और पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के लिए मुआवजे के तौर पर इन पर 12.22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

भाषा स्नेहा अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)