Dr Navinchandra Ramgoolam: राम रंग में रंग जायेंगे मॉरीशस के PM डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम!.. भारत आने पर जायेंगे अयोध्या और काशी, लेंगे आशीर्वाद
अपने भारत प्रवास के दौरान मॉरीशस के पीएम रामगुलाम उत्तर प्रदेश के अयोध्या भी जायेंगे और यहाँ रामलला के दर्शन पश्चात मंदिर का भी भ्रमण करेंगे। वही उनके दौरा कार्यक्रम में वाराणसी का नाम भी शामिल है।
Dr Navinchandra Ramgoolam India Visit || Image- Newsonair FILE
- पीएम रामगुलाम करेंगे रामलला और बाबा विश्वनाथ के दर्शन
- मोदी-रामगुलाम की रणनीतिक साझेदारी पर अहम बैठक
- भारत-मॉरीशस संबंधों को मिलेगी नई मजबूती
Dr Navinchandra Ramgoolam India Visit: नई दिल्ली: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9 सितंबर यानी कल से आठ दिन की भारत यात्रा पर आएंगे। इस दौरान, वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। डॉ. रामगुलाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर चर्चा करेंगे। वे मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति भी जाएँगे।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि डॉ. रामगुलाम की यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच मज़बूत और स्थायी संबंधों को और मज़बूत करेगी। वर्तमान कार्यकाल में यह भारत में उनकी पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी।
करेंगे रामलला के दर्शन
अपने भारत प्रवास के दौरान मॉरीशस के पीएम रामगुलाम उत्तर प्रदेश के अयोध्या भी जायेंगे और यहाँ रामलला के दर्शन पश्चात मंदिर का भी भ्रमण करेंगे। वही उनके दौरा कार्यक्रम में वाराणसी का नाम भी शामिल है। रामगुलाम यहाँ बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन लाभ लेंगे। सम्भवतः इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्रीगण और उत्तर प्रदेश सरकार के आला अफसर मौजूद रहेंगे।
Mauritius PM Dr. Navinchandra Ramgoolam to visit India from 9-16 September.
In India, he will visit
Delhi
Mumbai
Varanasi
Ayodhya
Tirupati pic.twitter.com/Y3wclwoB6S— Sidhant Sibal (@sidhant) September 5, 2025

Facebook



