Karnataka : चित्रदुर्ग के गांव में डीआरडीओ का ड्रोन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, घटना के बाद ड्रोन के परखच्चे उडें

Karnataka : चित्रदुर्ग के गांव में डीआरडीओ का ड्रोन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, घटना के बाद ड्रोन के परखच्चे उडें DRDO drone crashed in Chitradurga village

Modified Date: August 20, 2023 / 01:23 pm IST
Published Date: August 20, 2023 12:38 pm IST

कर्नाटक: DRDO’s drone crashed कर्नाटके के चित्रदुर्ग जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। 20 अगस्त यानी आज  कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एक मानव रहित वायु यान (यूएवी) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मामले में आधिकारिक सूत्रों ने ही खुद इसकी जानकारी दी है।

Read More: नीलाम होने वाला है सनी देओल का बंगला, बैंक ने भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला 

DRDO’s drone crashed उन्होंने बताया कि यह ड्रोन तापस 07 ए-14, जिले के हिरियूर तालुक स्थित वड्डिकेरे गांव के बाहर खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।सूत्रों के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब डीआरडीओ का ड्रोन परीक्षण उड़ान पर था। इस घटना पर डीआरडीओ के अधिकारियों की टिप्पणी नहीं मिल पायी है। घटना से जुड़ी वीडियो और तस्वीरों से पता चलता है कि दुर्घटना के बाद ड्रोन टूट गया और उसके पुर्जे आसपास बिखर गये। दुर्घटना के वक्त तेज आवाज आने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्राधिकारियों को इसकी सूचना दी।

 ⁠

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में