डीआरआई, सीमाशुल्क ने अक्टूबर तक 3,365 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए: सरकार
डीआरआई, सीमाशुल्क ने अक्टूबर तक 3,365 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए: सरकार
नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को लोकसभा को सूचित किया कि राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) और सीमाशुल्क अधिकारियों ने इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच करीब 3,365 करोड़ रुपये कीमत का 3,029 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है।
इस दौरान, 461 मामलों में 254 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का करीब 260 किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 2022-23 से 2025-26 (अक्टूबर 2025 तक) तक सीमाशुल्क और डीआरआई द्वारा हवाई अड्डे और बंदरगाह पर सोना और मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामलों की जानकारी दी।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल और अक्टूबर के बीच, हवाई अड्डे पर मादक पदार्थ जब्त करने के 549 मामले सामने आए, जिनमें कुल 3,029 किलोग्राम मादक द्रव्य जब्त किए गए, जिनकी कीमत 3,365 करोड़ रुपये थी।
भाषा वैभव माधव
माधव

Facebook



