मादक पदार्थ की बरामदगी: बीएसएफ कान्स्टेबल, दो अन्य गिरफ्तार

मादक पदार्थ की बरामदगी: बीएसएफ कान्स्टेबल, दो अन्य गिरफ्तार

मादक पदार्थ की बरामदगी: बीएसएफ कान्स्टेबल, दो अन्य गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 18, 2020 7:59 pm IST

चंडीगढ़, 18 नवम्बर (भाषा) पंजाब पुलिस ने बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कान्स्टेबल और दो अन्य को पाकिस्तान से तस्करी करके लायी गई 11 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी के मामले में गिरफ्तार किया।

एक विज्ञप्ति के अनुसार कांस्टेबल बरिंदर सिंह को राजस्थान के गंगानगर में बीएसएफ परिसर से जालंधर पुलिस ने एक अभियान में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से .30 बोर की विदेशी पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और 745 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि बीएसएफ के कान्स्टेबल सहित तीन लोगों की इस गिरफ्तारी से एक दिन पहले चार मादक पदार्थ तस्करों से 11 किलोग्राम हेरोइन और 19.25 लाख रुपये नकद बरामद किये गए थे।

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा से मादक पदार्थ स्थानांतरित करने और उन्हें अन्य आरोपियों को सौंपने में बीएसएफ कांस्टेबल ‘‘माध्यम’’ था।

बठिंडा का रहने वाला कांस्टेबल बरिंदर सिंह करनपुर के माझिवाला चौकी पर तैनात था।

विज्ञप्ति के अनुसार उससे पूछताछ के बाद, दो अन्य आरोपी – बलकार सिंह बल्ली और जगमोहन सिंह जग्गू – दोनों गंगानगर निवासी- बुधवार को गिरफ्तार किये गए। विज्ञप्ति के अनुसार बलकार सिंह के पास से .30 बोर की पिस्तौल और आठ लाख रुपये नकद बरामद हुए।

भाषा अमित धीरज

धीरज


लेखक के बारे में