मिजोरम: भारत-म्यांमा सीमा पर 30 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मिजोरम: भारत-म्यांमा सीमा पर 30 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मिजोरम: भारत-म्यांमा सीमा पर 30 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: January 31, 2024 / 10:52 pm IST
Published Date: January 31, 2024 10:52 pm IST

आइजोल, 31 जनवरी (भाषा) मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमा सीमा पर एक गांव से एक व्यक्ति को 30 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जोखावथर गांव में छापा मारा और मादक पदार्थ जब्त किया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।

एक अन्य अभियान में, सुरक्षा बलों ने सोमवार को आइजोल के जेमाबॉक इलाके से 17.4 लाख रुपये मूल्य की 34.9 ग्राम हेरोइन जब्त की। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।

 ⁠

भाषा अविनाश अमित

अमित


लेखक के बारे में