जयपुर में 3.73 करोड़ रुपये मूल्य की दवाएं जब्त

जयपुर में 3.73 करोड़ रुपये मूल्य की दवाएं जब्त

जयपुर में 3.73 करोड़ रुपये मूल्य की दवाएं जब्त
Modified Date: December 6, 2025 / 09:06 pm IST
Published Date: December 6, 2025 9:06 pm IST

जयपुर, छह दिसंबर (भाषा) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जयपुर की एक फर्म पर कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ 73 लाख रुपये मूल्य की दवाएं जब्त की हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला ने बताया कि आयुक्तालय ने शुक्रवार रात जयपुर स्थित एक फर्म पर कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ 73 लाख रुपये मूल्य की दवाएं जब्त कीं।

उन्होंने एक बयान में बताया कि जीके एंटरप्राइजेज जयपुर पर कार्रवाई करते हुए लगभग 3.73 करोड़ रुपये मूल्य की दवाइयों को जब्त किया गया है। औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने बताया कि यह फर्म नकली एवं ग़ैर-मानक घोषित दवाओं – टेबलेट विनसेट-एल एवं एल्गीविन—एम की बिक्री में संलिप्त पाई गई है जो कि वाईएल फार्मा बद्दी (हिमाचल प्रदेश) द्वारा निर्मित की गई हैं।

 ⁠

कंपनी के खिलाफ बिना लाइसेंस संचालित औषधीय गतिविधियों का प्रकरण दर्ज किया है।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में