मिजोरम: 68.41 करोड़ की कीमत के नशीले पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

मिजोरम: 68.41 करोड़ की कीमत के नशीले पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

मिजोरम: 68.41 करोड़ की कीमत के नशीले पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार
Modified Date: January 12, 2024 / 01:12 pm IST
Published Date: January 12, 2024 1:12 pm IST

आइजोल, 12 जनवरी (भाषा) मिजोरम में दो- दो अलग-अलग अभियानों के तहत 68.41 करोड़ रूपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। असम राइफल्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

असम राइफल्स के जवानों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सियाहा जिले के बुआलपुई गांव में छापा मारा और 225 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया।

असम राइफल्स ने जानकारी दी कि बुधवार को जब्त किए गए नशीले पदार्थों की अनुमानित कीमत 1.75 करोड़ रुपये है। इसके संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

बृहस्पतिवार को एक अन्य ऑपरेशन में जवानों ने चम्फाई जिले के ज़ोखावथर-मेलबुक रोड से 22.2 किलोग्राम वजन वाले मेथामेफ्टामाइन गोलियों के 20 पैकेट जब्त किए गए जिनकी अनुमानित कीमत 66.66 करोड़ रुपये है। कानूनी कार्यवाही के लिए उत्पाद शुल्क और नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया। असम राइफल्स ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा

योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में