पहली कट-ऑफ सूची के तहत डीयू को दाखिले के लिए 60 हजार से अधिक आवेदन मिले

पहली कट-ऑफ सूची के तहत डीयू को दाखिले के लिए 60 हजार से अधिक आवेदन मिले

पहली कट-ऑफ सूची के तहत डीयू को दाखिले के लिए 60 हजार से अधिक आवेदन मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: October 8, 2021 12:46 am IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को पहली कट-ऑफ सूची के तहत दाखिले के लिए 60,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 27,000 से अधिक छात्रों ने शुल्क भुगतान किया है।

शुक्रवार को दाखिले के लिए शुल्क भुगतान करने का आखिरी दिन है जबकि बृहस्पतिवार को कॉलेजों के लिए आवेदनों को मंजूरी देने का आखिरी दिन था।

विश्वविद्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, तीन दिन की अवधि में 60,904 आवेदन प्राप्त हुए। बृहस्पतिवार को 14,205 आवेदनों को मंजूरी दी गई और 27,006 छात्रों ने शुल्क भुगतान किया।

 ⁠

हिंदू कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरी कट-ऑफ सूची में अनारक्षित वर्ग के लिए लगभग सभी पाठ्यक्रम के अवसर समाप्त हो जाएंगे।

इसी तरह, मिरांडा हाउस कॉलेज भी कई पाठ्यक्रमों के लिए दूसरी कट-ऑफ सूची जारी नहीं करेगा।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में