डीयू के छात्र का अपहरण किया गया, परिसर में दिखे बाहरी लोग: आइसा का दावा

डीयू के छात्र का अपहरण किया गया, परिसर में दिखे बाहरी लोग: आइसा का दावा

डीयू के छात्र का अपहरण किया गया, परिसर में दिखे बाहरी लोग: आइसा का दावा
Modified Date: September 16, 2023 / 09:05 pm IST
Published Date: September 16, 2023 9:05 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक छात्र का अपहरण किया गया है। आइसा की ओर से यह भी कहा गया कि विश्वविद्यालय परिसर में ‘बाहरी लोगों’ को देखा गया था।

इस मामले पर डीयू प्रशासन या दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

छात्र संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘आज दो खतरनाक घटनाएं देखी गईं। सबसे पहले, एक व्यक्ति को केएमसी कॉलेज में बंदूक के साथ देखा गया और दूसरा, एक आइसा कार्यकर्ता और डीयू के छात्र (अमन) का दौलत राम कॉलेज के बाहर से अपहरण कर लिया गया।’’

 ⁠

आइसा ने कहा कि डीयू परिसर के अंदर एक अज्ञात बंदूकधारी व्यक्ति की मौजूदगी के बावजूद कॉलेज के सुरक्षा बल द्वारा कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई।

आइसा के बयान में कहा गया कि हाथ में बंदूक लिये व्यक्ति को विश्वविद्यालय परिसर से नहीं हटाया गया, ना ही उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। इसमें कहा गया कि ऐसी घटनाएं दिल्ली पुलिस और डीयू प्रशासन की नाक के नीचे हो रही हैं।

बयान में कहा गया कि डीयू के छात्र और आइसा कार्यकर्ता का अपहरण एक काले रंग की एसयूवी के जरिये किया गया जिसके सीसे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पोस्टर चस्पा थे और अपहृत छात्र को कार के अंदर पीटा गया।

छात्र संगठन ने कहा कि इस मामले में मौरिस नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

भाषा संतोष माधव

माधव


लेखक के बारे में