कानपुर: कैफियत एक्सप्रेस से टकराया डंपर, 10 डिब्बे पटरी से उतरी | Dumpar collided with Kafeyat Express

कानपुर: कैफियत एक्सप्रेस से टकराया डंपर, 10 डिब्बे पटरी से उतरी

कानपुर: कैफियत एक्सप्रेस से टकराया डंपर, 10 डिब्बे पटरी से उतरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : August 23, 2017/3:42 am IST

 

कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में एक और रेल हादसे का शिकार हो गई है। आजमगढ़ से दिल्ली आ रही कैफियत एक्सप्रेस औरैया के पास रात करीब 2 बजकर 40 मिनट पर एक डंपर से टकरा गई। अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल फाटक पार कर रहे एक डंपर से ट्रेन का इंजन टकराया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि डंपर चला रहे ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते ये भीषण दुर्घटना घटी। जिसके बाद ट्रेन के इंजन समेत 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें औरैया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे मे किसी की मौत की खबर नहीं है। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव के लिए एक रिलीफ ट्रेन रवाना की गई है।