कांग्रेस राज में मनरेगा के तहत गड्ढे खोदने और गड्ढे भरने का काम किया जाता था: अरुण सिंह
कांग्रेस राज में मनरेगा के तहत गड्ढे खोदने और गड्ढे भरने का काम किया जाता था: अरुण सिंह
जयपुर, चार जनवरी (भाषा) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में मनरेगा के तहत केवल गड्ढे खोदने और फिर उन्हीं गड्ढों को भरने का काम ही किया जाता था।
सिंह सीकर स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन(ग्रामीण) के तहत नए तालाब, स्कूल, बांध, डिस्पेंसरी आदि बनेंगे। ऐसे अनेकों योजनाओं पर काम होगा, जिससे गांवों का सर्वांगीण विकास होगा।’’
सीकर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महामंत्री का स्वागत किया।
राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं का नेतृत्व विफल साबित हो चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार जनहितैषी काम कर रही है, इसलिए जनता हमारे साथ जुड़ी है।
उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस नकारात्मक राजनीति करके देश को तोड़ने का काम कर रही है, इसलिए अब कांग्रेस का भविष्य समाप्त है।’’
सिंह ने कहा, ‘‘ जनता जानती है कि मनरेगा का ‘जी-राम-जी’ में बदलना ग्रामीणों के हित में है। अब मजदूरों को 100 दिन की बजाय 125 दिन काम मिलेगा। इस तरह केंद्र सरकार ने 25 प्रतिशत काम के दिन बढ़ा दिए हैं। जी-राम-जी के मजदूरों की मजदूरी सीधा उनके संबंधित बैंक खाते में जाएगी।’’
भाषा बाकोलिया धीरज
धीरज

Facebook


