दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपी ने गवाह पर हमला किया
दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपी ने गवाह पर हमला किया
नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) कड़कड़डूमा अदालत में सोमवार को एक आपराधिक मामले के गवाह पर आरोपी ने कथित तौर पर ब्लेड से हमला कर दिया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
यह घटना उस समय घटी जब विशेष न्यायाधीश आलोक शुक्ला मामले की सुनवाई कर रहे थे।
हमले के वक्त मौजूद एक सूत्र ने कहा, “आरोपी ने गवाह के साथ तीखी नोकझोंक के बाद उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। पीड़ित के चेहरे और गर्दन पर चोटें आईं, जिसके बाद अदालत परिसर में तैनात चौकी पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।”
उन्होंने कहा, “हमले के बाद कोर्ट रूम में खून के छींटे पड़े हुए थे।”
आरोपी आपराधिक मामले में न्यायिक हिरासत में था।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



