24 घंटे में दूसरी बार थर्राया दिल्ली-एनसीआर, फिर आए भूकंप के झटके
24 घंटे में दूसरी बार थर्राया दिल्ली-एनसीआर, फिर आए भूकंप के झटके
नई दिल्ली। सोमवार सुबह एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि किसी नुकसान की खबर नहीं है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। इससे पहले रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
सोमवार को भूकंप के झटके पहले सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में आने वाले मेरठ के खरखौदा में महसूस किए गए। इसके बाद दिल्ली में भी असर दिखाई दिया। पिछले 24 घंटे में यह दूसरी बार है कि दिल्ली में भूकंप आया। हालांकि, इससे कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें : भारत बंद का असर,नहीं खुली दुकानें,अधिकांश स्कूलों में छुट्टी,घोड़े पर सवार कांग्रेसी करवा रहे बंद
इससे पहले रविवार शाम को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रविवार शाम 4 बजकर 37 मिनट पर झटके लगे थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई था। इसका केंद्र हरियाणा का झज्जर था। किसी प्रकार की कोई हानि की खबर नहीं आई थी।
सोमवार को भी हरियाणा का झज्जर ही भूकंप का केंद्र बताया गया है। यहां जमीनी सतह से 10 किलोमीटर नीचे कंपन हुआ जिसकी तीव्रता 3.7 मापी गई।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



