हरियाणा चुनाव में ‘वोट चोरी’ पर जवाब देने में नाकाम रहा निर्वाचन आयोग: गहलोत
हरियाणा चुनाव में ‘वोट चोरी’ पर जवाब देने में नाकाम रहा निर्वाचन आयोग: गहलोत
जयपुर, 22 नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग हरियाणा चुनाव के दौरान कथित “वोट चोरी” को लेकर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने में विफल रहा है।
गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव में वोट चोरी को लेकर सामने लाए गए तथ्यों पर निर्वाचन आयोग अभी तक जवाब नहीं दे सका है। चोरी पकड़े जाने के कारण इस बार 272 सांसद के आंकड़े से दूर रही भाजपा ने 272 लोगों से राहुल गांधी के विरोध में पत्र लिखवाकर निर्वाचन आयोग की वकालत की है।’’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोग जिन्होंने 30-35 साल की सेवाएं ब्यूरोक्रेसी, न्यायपालिका या सेना में दी हैं, उनकी ओर से ऐसा पत्र दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा लगता है कि इन पर दबाव डालकर यह पत्र लिखवाया गया है।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पूरा देश जान चुका है कि निर्वाचन आयोग पूरी तरह भाजपा और राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के पक्ष में काम कर रहा है। उच्चतम न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद 12 राज्यों में जल्दबाजी में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) करवाई जा रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी देशहित में इस संस्था और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जो लोग लोकतंत्र बचाए रखना चाहते हैं, वे ऐसे पत्र लिखते और वोट चोरी पर तथ्यात्मक स्पष्टीकरण मांगते।’’
भाषा पृथ्वी खारी
खारी

Facebook



