नोटबंदी की चोट से अर्थव्यवस्था उबर नहीं पाई : कांग्रेस

नोटबंदी की चोट से अर्थव्यवस्था उबर नहीं पाई : कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - November 8, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 8, 2025 / 04:33 PM IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया नोटबंदी जैसे ‘तुगलकी फैसले’ से भारतीय अर्थव्यवस्था को जो चोट लगी थी, उससे वह आज तक उबर नहीं पाई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को देश में नोटबंदी का एलान किया, जिसके बाद से 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए गए और 500 एवं 2000 के नए नोट जारी किए गए। अब 2000 का नोट भी चलन से बाहर किया जा चुका है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज नोटबंदी जैसे विनाशकारी और तुगलक़ी फ़ैसले की नौवीं वर्षगांठ है। करोड़ों भारतीयों की आजीविका बर्बाद हो गई। व्यापार, असंगठित क्षेत्र, और लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) चौपट हो गए। काले धन और जाली नोटों में कोई कमी नहीं आई। कैशलेस का नारा बेमानी साबित हुआ। 2000 रुपये का जो नोट जारी किया गया था, उसे वापस ले लिया गया।’

उन्होंने दावा किया, ‘नोटबंदी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की गति धीमी पड़ गई। उस चोट से देश की अर्थव्यवस्था कभी भी पूरी तरह से उबर नहीं पाई।’

भाषा हक दिलीप

दिलीप