ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में उप्र की कंपनी की 814 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि कुर्क की

ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में उप्र की कंपनी की 814 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि कुर्क की

ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में उप्र की कंपनी की 814 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि कुर्क की
Modified Date: July 31, 2024 / 09:02 pm IST
Published Date: July 31, 2024 9:02 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने बैंक ऋण कथित धोखाधड़ी से संबंधित धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में विभिन्न राज्यों में उत्तर प्रदेश की एक कंपनी की 814 करोड़ रुपये मूल्य की 520 एकड़ से अधिक की भूमि कुर्क की है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच वाराणसी में स्थित “झूला डालडा” ब्रांड का वनस्पति तेल बनाने वाली जेवीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इसके प्रवर्तकों सत्य नारायण झुनझुनवाला और आदर्श झुनझुनवाला से संबंधित है, जिनके खिलाफ पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामला दर्ज किया था।

कंपनी फिलहाल परिसमापन के दौर से गुजर रही है। ईडी ने वाराणसी (उत्तर प्रदेश), रोहतास (बिहार), पालम (नयी दिल्ली) और रायगढ़ (महाराष्ट्र) में 521 एकड़ भूमि कुर्क की है।

 ⁠

संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ये जमीनें जेवीएल इंफ्रा हाइट्स लिमिटेड, जेवीएल मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड, जेवीएल सीमेंट लिमिटेड, प्रीमियम प्रेशर वेसल्स प्राइवेट लिमिटेड और खुद प्रमोटरों के नाम पर पंजीकृत हैं। ईडी ने जून में इन कंपनियों के खिलाफ छापे मारे थे।

एजेंसी ने कहा कि धोखाधड़ी की वजह से बैंक ऑफ बडौदा के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह को 1,992 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन


लेखक के बारे में