राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, इधर पुलिस से भिड़े कांग्रेसी, हिरासत में CM बघेल, सुरजेवाला समेत कई नेता
ED interrogation on Rahul Gandhi continues : पैदल मार्च के दौरान हुई झूमाझटकी के बाद पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला को हिरसत में लिया है
ED interrogation on Rahul Gandhi
नई दिल्ली। ED interrogation on Rahul Gandhi continues : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आज दूसरे दिन ईडी पूछताछ कर रही है। वहीं कल की तरह आज भी कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। पैदल मार्च के दौरान हुई झूमाझटकी के बाद पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला को हिरसत में लिया है। मार्च में शामिल अन्य नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन के दौरान उन्हें चोट आई है। पी चिदंबरम को भी पसली में चोट आई है। बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में राहुल गांधी से कल यानी सोमवार को करीब 8.30 घंटे पूछताछ हुई थी। वहीं आज दूसरे दिन भी राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले बुरी फंसी आदित्य रॉय कपूर की ओम: द बैटल विद इन’, आनन फानन में फिल्म के मेकर्स को करना पड़ा ये काम…
ED interrogation on Rahul Gandhi continues इससे पहले राहुल गांधी कल की तरह आज भी पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे। फिर वहां के बहन प्रियंका गांधी और बाकी कांग्रेसी नेताओं-समर्थकों के साथ ईडी दफ्तर की तरफ बढ़े।
इन नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी को भी हिरासत में लिया गया।

Facebook



