ED Officer Arrest: CBI के हत्थे चढ़ा ED अधिकारी, 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुए गिरफ्तार
ED Officer Arrest: CBI के हत्थे चढ़ा ED अधिकारी, 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुए गिरफ्तार
ED Officer Arrest/ Image Credit: IBC24 File
- CBI ने ED के उप निदेशक चिंतन रघुवंशी को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया।
- 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गरिफ्तार
- कारोबारी से 5 करोड़ की घूस मांगी गई थी।
नई दिल्ली। ED Officer Arrest: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उप निदेशक चिंतन रघुवंशी को भ्रष्टाचार के आरोप में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गिरफ्तार किया है। बताया गया कि, उन्होंने कारोबारी से 5 करोड़ की घूस मांगी गई थी। सौदा 2 करोड़ में तय हुआ। जिसकी सूचना मिलते ही CBI ने अपना शिकंजा कसा और अधिकारी को गिरफ्तार किया।
ED Officer Arrest: दरअसल, एजेंसी को सूचना मिली थी कि, अधिकारी भुवनेश्वर के एक खनन व्यवसायी से कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने वाला है जिसके बाद एजेंसी ने गुरुवार को एक जाल बिछाया। उन्होंने बताया कि, 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी रघुवंशी को कथित तौर पर अभियान के दौरान पकड़ा गया और बाद में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
ओडिशा के ईडी अधिकारी चिंतन रघुवंशी मुश्किल में फंस गए हैं. कथित तौर पर उन पर आरोप है कि उन्होंने एक केस को खत्म करने के लिए करोड़ों रुपये की रिश्वत की मांग की थी और 2 करोड़ देने पर डील डन हुई थी. इसी के बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले में ईडी अधिकारी को 20 लाख… pic.twitter.com/FJKQ5rsy15
— IBC24 News (@IBC24News) May 30, 2025

Facebook



