बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के आवास समेत कोलकाता के छह ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के आवास समेत कोलकाता के छह ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
कोलकाता, 10 अक्टूबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक संस्थान की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस की संपत्ति सहित कोलकाता में छह स्थानों पर तलाशी ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ईडी ने सॉल्ट लेक स्थित मंत्री के निवास सह कार्यालय और दम दम नगरपालिका के पूर्व अधिकारियों के आवासों पर छापे मारे।
ईडी के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा को बताया, ‘आज की छापेमारी का उद्देश्य भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेजों को इकट्ठा करना है। मंत्री का कार्यालय मूल रूप से हमारी सूची में नहीं था।’
केंद्रीय एजेंसी ने इसी मामले में इससे पहले जनवरी 2024 में बोस के आवास पर छापा मारा था और उनसे 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।
भाषा प्रचेता वैभव
वैभव

Facebook



