ईडी ने सारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को किया तलब

ईडी ने सारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को किया तलब

ईडी ने सारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को किया तलब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: March 18, 2021 11:08 am IST

कोलकाता, 18 मार्च (भाषा) करोड़ों रुपये के सारदा घोटाले में धनशोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को जोरासंको विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विवेक गुप्ता को तलब किया।

सूत्रों ने बताया कि गुप्ता को सोमवार को ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा गया है।

सूत्रों ने बताया कि व्यापारी स्वपन साधन बोस को सारदा घोटाले के सिलसिले में पेशी का निर्देश दिया गया था, लेकिन वह अबतक यहां सीजीओ परिसर नहीं पहुंचे ।

 ⁠

सूत्रों के अनुसार इसी घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व मंत्री मदन मित्रा को शुक्रवार को निदेशालय के सामने पेश होने को कहा गया है।

गुप्ता को पहले सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने वित्तीय लेन-देन के सिलसिले में तलब किया था, जो उनके और सारदा समूह के बीच कथित रूप से हुआ था।

सारदा समूह ने विभिन्न धोखाधड़ी योजनाओं के माध्यम से हजारों निवेशकों को ठगा था।

भाशा राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में