Chhattisgarh SIR Updates: छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट से 27 लाख से ज्यादा मतदाताओं के कटेंगे नाम? क्या आपका नाम भी है शामिल.. जानिए तुरंत कैसे कर सकते हैं दावा

Chhattisgarh SIR Updates: छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट से 27 लाख से ज्यादा मतदाताओं के कटेंगे नाम? क्या आपका नाम भी है शामिल.. जानिए तुरंत कैसे कर सकते हैं दावा

Chhattisgarh SIR Updates: छत्तीसगढ़ वोटर लिस्ट से 27 लाख से ज्यादा मतदाताओं के कटेंगे नाम? क्या आपका नाम भी है शामिल.. जानिए तुरंत कैसे कर सकते हैं दावा

Chhattisgarh SIR Updates/Image Source: IBC24

Modified Date: December 19, 2025 / 06:53 pm IST
Published Date: December 19, 2025 6:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची अपडेट
  • 27 लाख से ज्यादा वोटर की जानकारी नहीं
  • 23 तारीख को ड्राफ्ट लिस्ट जारी

रायपुर : Chhattisgarh SIR Updates:  छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का पहला चरण पूरा हो गया है। कल रात 12 बजे तक एन्यूमरेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख थी। अब इन फॉर्म्स का टेबुलेशन का काम चल रहा है।

27 लाख से ज्यादा वोटर की जानकारी नहीं (Chhattisgarh Voter List 2025)

Chhattisgarh SIR Updates:  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने बताया कि 27 लाख 37 हजार से अधिक वोटर ऐसे हैं, जिनकी या तो मृत्यु हो चुकी है, या वे कहीं शिफ्ट हो गए हैं, जो अपने पते पर नहीं मिले, या जिनकी कोई जानकारी बीएलओ टीम को नहीं मिली। ऐसे लोगों को अब कोई नोटिस नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि 23 तारीख को ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद, जिन लोगों को लगता है कि उनका नाम छूट गया है, वे वैध दस्तावेज़ के साथ दावा कर सकते हैं। आयोग ऐसे सभी 27 लाख 37 हजार से अधिक वोटरों की सूची अपनी वेबसाइट पर भी जारी करेगा।

डिप्टी सीएम का बड़ा बयान (Chhattisgarh Voter Revision)

Chhattisgarh SIR Updates:  23 तारीख को ही हर जिले में निर्वाचन पदाधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडलों से बैठक कर उन्हें यह सूची सौंपेंगे और नाम जोड़ने या हटाने को लेकर दावा-आपत्ति मांगी जाएगी। आयोग ने यह भी बताया कि करीब 6 लाख वोटर ऐसे हैं, जिनके फॉर्म जमा हो चुके हैं, लेकिन उनकी डिटेल 2003 की एसआईआर लिस्ट से मेल नहीं खा रही है। हालांकि, इनकी मैपिंग का काम 22 अगस्त तक पूरा किया जाएगा और यह आंकड़ा और कम हो जाएगा। बड़ी संख्या में वोटरों के नाम कटने की आशंका पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी पर्याप्त समय है। ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद एक महीने तक लोग दावा-आपत्ति कर अपना नाम जोड़वा सकते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।