जम्मू में सीमावर्ती इलाके में मोर्टार के आठ पुराने गोले मिले
जम्मू में सीमावर्ती इलाके में मोर्टार के आठ पुराने गोले मिले
जम्मू, 16 दिसंबर (भाषा) जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके में शनिवार को एक खेत में खुदाई के दौरान मोर्टार के आठ पुराने गोले मिले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अखनूर सेक्टर के पल्लनवाला सीमा क्षेत्र में स्थानीय लोगों के पुलिस को सूचना देने के बाद सावधानीपूर्वक खुदाई के दौरान जंग लगे 83 एमएम के गोले को निकाले गए।
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को बुलाकर गोलों को निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन

Facebook



