बारिश के कारण अगरतला और बराक घाटी जाने वाली आठ ट्रेन रद्द

बारिश के कारण अगरतला और बराक घाटी जाने वाली आठ ट्रेन रद्द

बारिश के कारण अगरतला और बराक घाटी जाने वाली आठ ट्रेन रद्द
Modified Date: June 15, 2024 / 08:49 pm IST
Published Date: June 15, 2024 8:49 pm IST

गुवाहाटी, 15 जून (भाषा) भारी बारिश के कारण त्रिपुरा और असम की बराक घाटी को जोड़ने वाली पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की आठ ट्रेन दो दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारी बारिश और लुमडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड में अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद आठ ट्रेन को रद्द किया जा रहा है, जबकि एक अन्य ट्रेन के समय में परिवर्तन किया जा रहा है।’

गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस, गुवाहाटी-दुल्लभछड़ा एक्सप्रेस, रंगिया-सिलचर एक्सप्रेस और सिलचर-न्यू तीनसुकिया एक्सप्रेस तथा वापस आने वाली संबंधित ट्रेन शनिवार और रविवार को रद्द कर दी गई हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि अगरतला-देवघर एक्सप्रेस का समय भी बदला गया है। यह ट्रेन शनिवार को शाम सात बजे के बजाय रात साढ़े 11 बजे अगरतला से रवाना होगी।

उन्होंने कहा कि पहाड़ी खंड से होकर गुजरने वाली अन्य लंबी दूरी की यात्री ट्रेन नियंत्रित गति के साथ चलती रहेंगी।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में