Maharashtra Government Oath Ceremony: अब उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी में एकनाथ शिंदे, राज्यपाल ने दिलाई डिप्टी सीएम पद की शपथ

Maharashtra Government Oath Ceremony: महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलवाई है।

Maharashtra Government Oath Ceremony: अब उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी में एकनाथ शिंदे, राज्यपाल ने दिलाई डिप्टी सीएम पद की शपथ

Maharashtra Government Oath Ceremony Image Credit : IBC24

Modified Date: December 5, 2024 / 05:45 pm IST
Published Date: December 5, 2024 5:41 pm IST

मुंबई : Maharashtra Government Oath Ceremony: महाराष्ट्र में 10 दिनों से ज्यादा की खींचतान के बाद आखिरकार सीएम और डिप्टी सीएम के नाम पर मुहर लग गई। देवेंद्र फडणवीस ने आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। दवेंद्र फडणवीस के साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलवाई है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री समेत तमाम नेता मौजूद थे। राजनेताओं के अलावा सचिन तेंदुलकर, शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत कई सेलेब्रिटी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Maharashtra CM Oath Ceremony: तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, PM मोदी सहित कई नेता रहे मौजूद 

बुधवार को हुई थी विधायक दल की बैठक

Maharashtra Government Oath Ceremony: बुधवार सुबह बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम चेहरे के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगी। उसके बाद महायुति नेताओं की बैठक हुई और फडणवीस के नाम समर्थन पत्र तैयार किया गया। शिंदे, पवार और फडणवीस राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा किया था। उसके बाद तीनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एकनाथ शिंदे ने कहा, 2022 में इसी जगह फडणवीस ने मेरे नाम का प्रस्ताव रखा था और आज मैं भी इसी जगह फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रख रहा हूं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Samvida Karmchari Latest News: 23 हजार संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी? नए साल से पहले लगने जा रहा झटका, संघर्ष समिति ने किया ये बड़ा दावा 

2014 में पहली बार सीएम बने थे फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक सफर बहुत ही रोचक रहा है। 2014 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने वाले फडणवीस ने राज्य में कई विकास योजनाएं लागू कीं, और उनके नेतृत्व में बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया। इसके बाद, 2019 में भी वे मुख्यमंत्री बने, लेकिन कुछ महीनों में ही राजनीतिक अस्थिरता के कारण उनका कार्यकाल छोटा रहा।

बता दें कि, बुधवार को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद फडणवीस का शीर्ष पद पर यह तीसरा कार्यकाल होगा। यह निर्णय कई दिनों बाद आया। कथित तौर पर एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना चाहते थे। हालांकि, भाजपा ने पीछे जब हटने से इनकार कर दिया तब शिंदे ने मीडिया के सामने आ कहा कि वह पीएम मोदी की पसंद का समर्थन करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.