निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना की मंत्री सुरेखा को सार्वजनिक बयानबाजी के दौरान संयम बरतने को कहा

निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना की मंत्री सुरेखा को सार्वजनिक बयानबाजी के दौरान संयम बरतने को कहा

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 10:00 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 10:00 PM IST

हैदराबाद, 26 अप्रैल (भाषा) निर्वाचन आयोग ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव पर फोन टैपिंग समेत अन्य माध्यमों से अभिनेत्रियों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाने के लिए तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें संयम बरतने को कहा।

आयोग ने कहा कि मंत्री की टिप्पणियां आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं। निर्वाचन आयोग ने बीआरएस नेता श्रवण दासोजू की औपचारिक शिकायत पर कार्रवाई की और सुरेखा को संयम बरतने का निर्देश दिया।

आयोग ने कहा, ‘‘आयोग ने उन्हें आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान अपने सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने की भी कड़ी चेतावनी दी है।’’

सुरेखा ने एक अप्रैल को वारंगल में संवाददाता सम्मेलन में रामाराव के खिलाफ तीखी टिप्पणी की थी।

बीआरएस की पिछली सरकार के दौरान विपक्षी नेताओं के कथित फोन टैपिंग और कुछ कंप्यूटर सिस्टम और आधिकारिक डेटा को नष्ट करने के कारण कांग्रेस सरकार ने कुछ पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले की फिलहाल जांच जारी है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव