desh ke kisi bhi jagah se kar sakenge vote

अब देश के किसी भी जगह से कर सकेंगे वोट, नहीं होगी घर जाने की जरूरत, चुनाव आयोग ने तैयार किया ये खास प्लान

अब देश के किसी भी जगह से कर सकेंगे वोट, नहीं होगी घर जाने की जरूरत! desh ke kisi bhi jagah se kar sakenge vote

Edited By :   Modified Date:  December 29, 2022 / 12:38 PM IST, Published Date : December 29, 2022/12:38 pm IST

नईदिल्ली। desh ke kisi bhi jagah se kar sakenge vote चुनाव के समय अक्सर बाहर रहने वालों को वोटिंग के समय अपने घर जाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। वहीं कई ऐसे लोग है जो अपने घर नहीं जा पाते और वो वोट नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रक्रिया को बड़े स्तर पर बदलाव करने की तैयारी कर रही हे। चुनाव आयोग के इस तैयारी के बाद आप देश के किसी भी कोने में रहकर आराम से वोंट कर सकते हैं। इससे आपको अपने घर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेंगी।

Read More: 3 करोड़ यात्रियों का डेटा लीक! हैकर ऑनलाइन बेच रहा है नाम, पता और उनके मोबाइल नंबर

desh ke kisi bhi jagah se kar sakenge vote दरअसल, चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग के लिए प्रोटोटाइफ रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तैयार किया है। इसकी टेस्टिंग 16 जनवरी 2023 को की जाएगी। चुनाव आयोग आरवीएम के काम करने के तरीके के बारे में 8 राष्ट्रीय पार्टियों और 57 राज्य स्तर की पार्टियों को बताएगा। इस प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग की ​टेक्निकल टीम और एक्सपर्स्टस भी मौजूद रहेंगे। वहीं चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से 31 जनवरी तक इस वोटिंग सिस्टम को लेकर अपनी राय देने को कहा है। आयोग के मुताबिक सभी राजनीतिक दलों के फीडबैक के आधार पर आरवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

Read More: चंद्रबाबू नायडू के रोडशो में बड़ा हादसा, सात लोगों की मौत… 

अगर इस वोटिंग सिस्टम को तैयार करने में सफल हो जाता है तो प्रवासी लोगों के लिए ये काफी अच्छा होगा। घर से दूसरे शहर या राज्यों में रहने वालों के लिए वोट करने की टेंशन खत्म हो जाएगी। यानी आप जहां भी रहेंगे आराम से वहां से वोट कर स​कते है।

Read More: एक हफ्ते के अंदर 12वीं कक्षा की तीन छात्राओं ने की आत्महत्या, पूरे गांव में पसरा मातम 

आपको बता दें ​कि लोग अक्सर अपनी पढ़ाई और नौकरी के लिए दूसरे शहर या किसी अन्य राज्य में जाते है और चुनाव के दौरान उन्हें अपने घर आने की जरूरत पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि उनका पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है और वो वोट नहीं कर पाते या किसी समस्या कि वजह से वो अपने घर तक नहीं पहुंच पाते ऐसे लोगों के लिए चुनाव आयोग द्वारा रिमोट वोटिंग के लिए प्रोटोटाइफ रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तैयार किया गया है। इससे फायदा ये होगा कि आप देश के किसी कोने में रहकर अपना प्रत्याशी चुन सकते है।

Read More: होटल कसीनो में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत, मची अफरातफरी 

क्यों लिया गया ये फैसला?

साल 2019 के आम चुनावों में माइग्रेशन के कारण बड़ी संख्या में लोग वोट नहीं डाल सके थे. आयोग के मुताबिक 2019 में 67.4 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इस दौरान 30 करोड़ से अधिक वोटर्स ने वोटिंग नहीं की थी। चुनाव आयोग ने इस समस्या को खत्म करने के लिए आरवीएम को तैयार किया है। आयोग चाहता है कि वोटर टर्नआउट में सुधार आए और चुनाव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। साथ ही दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को बिना किसी परेशानी के वोट करने का मौका मिले।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक