अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पहले निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पहले निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पहले, निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ दिल्ली में बैठक आयोजित की।
बैठक में वैश्विक सम्मेलन में निर्वाचन आयोग के नेतृत्व में प्रस्तुत किए जाने वाले 36 विषयगत समूहों पर चर्चा की गई।
अधिकारियों ने बताया कि इन विषयों में चुनाव प्रबंधन के सभी पहलू शामिल हैं और इनका उद्देश्य चुनाव प्रबंधन निकायों के समृद्ध और विविध अनुभवों पर आधारित ज्ञान केंद्र विकसित करना है।
भारत में चुनाव प्रबंधन और लोकतंत्र के क्षेत्र में आयोजित होने वाला अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन (आईआईसीईईएम) 21 से 23 जनवरी तक भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।
इसमें विश्व-भर के निर्वाचन प्रबंधन निकायों (ईएमबी) का प्रतिनिधित्व कर रहे लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ-साथ, अंतरराष्ट्रीय संगठन, भारत स्थित विदेशी मिशनों के प्रतिनिधि और शिक्षाविद तथा चुनाव कार्यों से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे।
इस सम्मेलन के कार्यक्रम में सामान्य और पूर्ण सत्र शामिल होंगे, जैसे कि उद्घाटन सत्र, ईएमबी प्रतिनिधियों के पूर्ण अधिवेशन, ईएमबी कार्य-समूह की बैठक, और ईसीआईनेट के आरंभ के साथ वैश्विक चुनावी विषयों, मॉडल अंतरराष्ट्रीय चुनावी मानकों एवं चुनावी प्रक्रियाओं में बेहतरीन प्रचलनों/तरीकों और नवाचार को कवर करने वाले विषय-आधारित सत्र भी होंगे।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook


